हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर भीषण सड़क हादसा, 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

सिरमौर:  हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा (border of himachal pradesh and uttarakhand) पर एक भीषण दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं हादसे के दौरान कार चालक और उसकी बच्ची सहित तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना उत्तराखंड के विकासनगर के पास हरिपुर-मीनस रोड पर पेश आई हुई है। 

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले  (Sirmaur district of Himachal Pradesh) के पांवटा साहिब की सीमा के साथ लगते हुए उत्तराखंड के विकासनगर जिले में हरिपुर-मीनस रोड पर छिबरो पावर हाउस (Chhibro Power House on Haripur-Minas Road) के पास यह हादसा पेश आया हुआ है। बताया जा रहा है कि हिमाचल के जामना गांव के रहने वाले 25 वर्षीय अंकित ने कार चालक से लिफ्ट ली थी। कार विकासनगर से कोटी की ओर जा रही थी जब चालक का नियंत्रण बिगड़ा और कार खाई में जा गिरी। हादसे के बाद कालसी थाना पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation)  चलाकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें विकासनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया वहीं जबकि कार चालक जयपाल को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं, घायल बच्ची का विकासनगर में इलाज जारी है।

विज्ञापन