Himachal News | सिरमौर के पांवटा साहिब में 2 बाइकों की जोरदार टक्कर, एक की मौके पर दर्दनाक मौत, एक घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में बीते दिन शुक्रवार शाम सिरमौरी ताल के पास सड़क पर दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो घायल हो गए, जिनमें से एक पांवटा साहिब अस्पताल में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार  46 वर्षीय धर्म सिंह सतौन से पांवटा साहिब की तरफ आ रहा था, जब 29 वर्षीय निकेश और उसके 63 वर्षीय पिता मदन सिंह एक और बाइक पर आ रहे थे। सिरमौरी ताल के पास दोनों बाइकों ने एक दूसरे से जोरदार टक्कर की। धर्मसिंह की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई है। मामले को डीएसपी अदिति सिंह ने पुष्टि किया है।

विज्ञापन