Himachal News: सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में दो गैंगों के बीच चल रहे टकराव (Clash) ने अब तीसरी बार गैंगवार (Gangwar) का रूप ले लिया है। बीते 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब ये दोनों गुट आमने-सामने आए हैं। हर बार की तरह इस बार भी झगड़ा हिंसक हो गया और कई युवक (Youth) बुरी तरह घायल हो गए। कुछ के तो हाथ-पैर (Limbs) तक टूट गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक पुलिस (Police) इन गैंग्स पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
मंगलवार की झड़प में छह गंभीर घायल, एक हमलावर काबू
ताजा मामला मंगलवार (Tuesday) का है जब एक गुट पर दूसरे गुट ने हमला कर दिया। इस हमले (Attack) में एक पक्ष के छह युवक गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए। वहीं, हमलावर गुट के तीन युवक खुद भी जख्मी हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों (Villagers) की मदद से एक हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत पांवटा साहिब के अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार (Treatment) के बाद दो गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर (Higher Center) रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने हमलावर पक्ष के एक गंभीर रूप से घायल आरोपी (Accused) को कस्टडी में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।