Dream 11 || हिमाचल के परविंदर फांकर की फिर चमकी किस्मत, ड्रीम 11 पर एक बार दो करोड़, अब जीत लिए 90 हजार
न्यूज हाइलाइट्स
Dream 11 || शिमला: कहते हैं न कि जब किस्मत पलटती है तो पल भर में खुशियों की भरमार आ जाती है। ऐसा ही वाक्यां कुछ हिमाचल प्रदेश के बुशहर रामपुर तहसील के अंतर्गत पंद्रह-बीस क्षेत्र के परविंदर फांकर के साथ हुआ। बीते चार साल से बेटिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम इलेवन पर अपनी किस्मत आजमा रहे परविंदर फांकर की किस्मत दो बार चमक उठी है।परविंदर फांकर दो बार ड्रीम इलेवन पर पैसे जीते हुए है। एक बार दो करोड जीते वहीं अब 90 हजार रूपये जीते हुए है। ।
फॉर्मा कंपनी में काम करते हैं परविंदर फांकर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में परविंदर फांकर ने ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाई। उनकी टीम चौथे नंबर पर आ गई, जिसके बाद वो 90 हजार रुपये जीत गए। रामपुर तहसील में इतनी ज्यादा राशि जीतने वाले परविंदर अभी तक पहले व्यक्ति हैं। परविंदर चंडीगढ़ में एक फार्मा कंपनी में कार्यरत हैं और ये राशि जीतने पर उन्होंने खुशी जताई है। वहीं आपकाे बता दें कि इससे पहले भी परविंदर आईपीएल के दौरान दो करोड़ रूपये जीते चुके है।
विज्ञापन