Transfer In Himachal: हिमाचल सरकार ने 3 तहसीलदार और 6 नायब तहसीलदार के किया तबादला, अधिसूचना की जारी
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Transfer In Himachal: शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने वीरवार को तीन तहसीलदार और छह नायब तहसीलदारों के तबादला (Transfer of Naib Tehsildars) करने के आदेश जारी हुए हुए है। इन आदेशों के तहत शिमला जिला के नेरवा में कार्यरत तहसीलदार विनोद कुमार को तहसीलदार नौहराधार जिला सिरमौर (Tehsildar Nauhradhar District Sirmour) , मंडी सदर तहसील के तहसीलदार नरेंद्र कुमार को तहसीलदार सैंज जिला कुल्लू (Tehsildar Narendra Kumar has been posted as Tehsildar Sainj, District Kullu) और बंजार तहसील के तहसीलदार रमेश कुमार को तहसीलदार धर्मपुर जिला मंडी में नियुक्त किया गया है।
इस तबादले में नायब तहसीलदारों की भी अहम भूमिका रही। सहायक चकबंदी अधिकारी सीमा बाली को निदेशालय भू-अभिलेख से सुगम केंद्र, उपायुक्त कार्यालय शिमला में स्थानांतरित किया गया। वहीं, सुशांत ठाकुर को सुगम केंद्र शिमला से तहसील कार्यालय राजगढ़ जिला सिरमौर में पदस्थापित किया गया है।
इसके अलावा सत्या पॉल को तहसील रक्कड़ से जिला कांगड़ा (Tehsil Rakkad to District Kangra) से तहसील कार्यालय ऊना, (District Kangra to Tehsil Office Una,) मोहन लाल को तहसील ददाहू जिला सिरमौर से तहसील देहा जिला शिमला, धर्मेंद्र शर्मा को उप तहसील कटौला जिला मंडी से एसएनटी सर्कल कुल्लू-2 में और विष्णु नेगी को मंडलायुक्त कार्यालय शिमला से उप तहसील कोटगढ़ जिला शिमला के लिए स्थानांतरित किया गया है।
विज्ञापन