Himachal Road Accident || 200 फीट गहरी खाई में लुढ़की पिकअप, 6 लोगों की दर्दनाक मौत अन्य घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Road Accident ||  शिमला।हिमाचल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक साथ छह लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा राजधानी शिमला के सुन्नी पुलिस थाना क्षेत्र के कडारघाट में हुआ है। हादसे में एक पिकअप गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय गाड़ी में एक दर्जन लोग सवार थे। जिसमें से छह की मौत हो गई। वहीं छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य शुरू किए।

शिमला के कडारघाट में हुआ हादसा || Himachal Road Accident|| 

मिली जानकारी के अनुसार आज यानी सोमवार सुबह सात बजे के करीब एक शिमला से 50 किलोमीटर दूर पुलिस थाना सुन्नी के तहत पड़ते कडारघाट में कश्मीरी मजदूरों से भरी एक पिकअप गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा किंगल बसंतपुर सड़क पर डुमैहर पंचायत क्षेत्र में पेश आया। यहां एक पिकअप करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।  हादसा इतना भयंकर था कि तीन मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन मजदूरों ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी में सवार सभी मजदूर मंडी से सुन्नी काम पर जा रहे थे।

पिकअप में सवार थे 12 लोग || Himachal Road Accident|| 

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पहले सुन्नी अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। हादसे में जान गंवाने वाले सभी मृतक जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे। हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों की पहचान फरीद, गुलाम, शब्बीर और तालिब के रूप में हुई है। जबकि दो अन्य की शिनाख्त की जा रही है। वे भी कश्मीर निवासी हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच || Himachal Road Accident|| 

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बताया कि कश्मीरी मजदूरों को लेकर जा रही एक पिकअप हादसे का शिकार हुई है। जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं छह का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

विज्ञापन