Shimla Landslide Today: हिमाचल की राजधानी ​शिमला में पांच मंजिला भवन जमींदोज, अभी भी इन जिलों में अलर्ट जारी

Shimla Landslide Today: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​शिमला में बीती रात से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) ने शहर की नींव हिला दी है। सोमवार सुबह भट्टाकुफर (Bhattakufer) स्थित माठू कॉलोनी में एक पांच मंजिला इमारत भूस्खलन की चपेट में आकर पूरी तरह ध्वस्त हो गई। गनीमत रही कि भवन को पहले ही सावधानीवश खाली (Evacuation) करवा लिया गया था, जिससे जान का नुकसान नहीं हुआ।

लेकिन इस हादसे ने शिमला के लोगों को फिर एक बार प्रशासन की तैयारियों पर सोचने को मजबूर कर दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इमारत के नीचे लंबे समय से चल रहे फोरलेन निर्माण (Four-Lane Construction) के कारण ज़मीन में दरारें आनी शुरू हो गई थीं। भवन की नींव (Foundation) कमजोर होती जा रही थी, जिसकी शिकायत पहले भी प्रशासन को दी गई थी। आज सुबह तेज बारिश के बाद इमारत की पूरी संरचना ध्वस्त हो गई। पास के अन्य भवनों को भी अब खतरा बताया जा रहा है।