Shimla Landslide: शिमला के शिव मंदिर में भूस्खलन के 11वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, NDRF ने बरामद किया 18वां शव
न्यूज हाइलाइट्स
Shimla Landslide : शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के समरहिल के शिव बावड़ी में हुए भ्यानक भूस्खलन में एनडीआरएफ की टीम द्वारा चलाये गए सर्च आॅपरेशन में आज 18वां शव बरामद किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टीम को यह सफलता 11वें दिन मिली हुई है। हलांकि अभी तक और भी लोगों की दबे होने की खबर बताई जा रही है। एनडीआरएफ लगातार शवों को ढूंढने की कोशिश में लगी हुई है।
इसकी पहचान समरहिल के रहने वाले नीरज कुमार के रूप में हुई है. नीरज यहीं होटल में निजी व्यवसाय करते थे और 14 अगस्त को आखिरी सोमवार के मौके पर भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचे थे। सर्च आॅपरेशन में जुटी एनडीआरएफ की टीम को अब भी दादा-पोती की तलाश है। दोनों दादा-पोती भी सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे. भूस्खलन की चपेट में आने की वजह से दोनों अब भी मिल नहीं सके हैं।
Shimla Landslide: शिव बावड़ी में 11वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी, एनडीआरएफ ने बरामद किया 18 वां शव; दादा-पोती की तलाश अब भी जारी
• समरहिल के रहने वाले नीरज कुमार के रूप में हुई है 18वें शव की पहचान#shimla #HimachalDisaster pic.twitter.com/EjfHfI34aL
— Ankush Dobhal?? (@DobhalAnkush) August 24, 2023
विज्ञापन