Himachal News: हिमाचल के कॉलेज की छात्रा के साथ प्रोफेसर ने की अश्लील हरकतें, पुलिस ने दर्ज किया केस
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News: शिमला: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में एक सरकारी कॉलेज में छात्रा के साथ प्रोफेसर ने छेड़खानी का मामला संज्ञान में आया हुआ है। छात्रा की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की छात्रा ने प्रोफेसर पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके साथ कॉलेज में अश्लील हरकतें की हुई है। वहीं जब मैंने पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसके जान से मारने की धमकी दी गई। उधर एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस ने आराेपी प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हुआ है। वहीं मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
विज्ञापन