हिमाचल: निर्माणाधीन गेट से गिरने से पांच साल के मासूम की दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
शिमला। हिमाचल में दर्दनाक हादसों का दौर जारी है। बारिश के बाद इन हादसों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी तरह के एक हादसे में अब एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे की मौत निर्माणाधीन गेट के गिरने से हुई है। मामला शिमला जिला के मशोबरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत पीरन के डुमैहर से सामने आया है।
पीरन पंचायत के डुमैहर में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार पीरन पंचायत के डुमैहर में एक निर्माणाधीन गेट गिर गया। जिसकी चपेट में पाच साल का बच्चा आ गया। इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बीती शाम करीब चार बजे पेश आया था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल पहुंचने से पहले गई बच्चे की जान
बताया जा रहा है कि दिवंगत हर्षित के पिता नारायण दत्त घर के पास ही निर्माणाधीन मकान की छत का कार्य चल रहा था। वहीं आंगन में बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक गेट की ईंटें गिरनी शुरू हो गई और फिर एक दम से पूरा गेट ही गिर गया। इसकी चपेट में आने से पांच वर्षीय हर्षित घायल हो गया, उसके सिर पर चोट आई थी।
प्रशासन ने दी फौरी राहत
आनन फानन में परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। वहीं प्रशासन की तरफ से नायब तहसीलदार जुन्गा रविन्द्र सिसोदिया ने 25 हजार की राशि फौरी राहत के रूप में मृतक के परिजनों को प्रदान की है।
विज्ञापन