Himachal News || शिमला: प्रदेश में इस समय 113 तहसील कार्यालय (Tehsil office) हैं। इन तहसील कार्यालयों में से 24 कार्यालयों के पास ही सरकारी वाहन ( Government vehicle) उपलब्ध है। इस बात की जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र ( Budget Session) में सुजानपुर के विधायक (MLA) राजेंद्र राणा के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री ( Revenue Minister) जगत सिंह नेगी ने दी है।
इस जानकारी में बताया गया है कि हिमाचल में कुल 113 तहसील कार्यालय इस समय कार्य कर रहे हैं जिनमें से कुल 24 तहसीलदारों को वाहन ( Vehicle) उपलब्ध करवाए गए हैं। इनमें शिमला जिला के शिमला ग्रामीण, चंबा जिला के चंबा सदर,भरमौर विधानसभा के भरमौर और पांगी, मंडी ज़िला के लडभड़ोल, करसोग और जोगिंदर नगर तथा सिरमौर जिला के पांवटा साहिब शामिल है।
वही ऊना जिला के ऊना, किन्नौर जिला के मुरंग, कल्पा, सांगला, पूह, निचार, और कल्लू के कुल्लू, हमीरपुर जिला के हमीरपुर, भोरंज, तथा लाहौल स्पीति के केलांग, काजा,कांगड़ा जिला के पालमपुर, जयसिंहपुर, नूरपुर, सोलन जिला के सोलन और नालागढ़ के तहसील कार्यलयों को वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। शेष तहसीलों (remaining Tehsil) में वाहन उपलब्ध करवाने के बारे में अभी मामला सरकार के विचाराधीन चल रहा है।