Pangi Jukaru Festival 2025: शिमला : पांगी (Pangi) छात्र कल्याण संघ इकाई शिमला की ओर से 28 फरवरी शुक्रवार के दिन पांगी उत्सव जुकारू का आयोजन किया गया है। जुकारू उत्सव का आयोजन एचपीयू कैंपस (HPU Campus) में किया गया है।
इस मौके पर सभी पंगवाल समुदाय (Pangwal Community) के छात्र और शिमला में रहने वाले परिवार एकजुट होकर इस उत्सव को मनाते हैं। अध्यक्ष रविन्द्र कुमार (Ravindra Kumar) और जनरल सेक्रेटरी अमित ठाकुर (General Secretary Amit Thakur) ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी जुकारू उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने शिमला में रहने वाले सभी पंगवाल समुदाय के लोगों से आग्रह किया है कि अगर उन तक हमारा संपर्क नहीं हुआ है, तो वह इस उत्सव में पहुंचकर शोभा बढ़ाएं।