Himachal News || सड़क के बीचों बीच पलट गई HRTC की धक्का स्टार्ट बस, दो यात्री हुए घायल

​Himachal News || शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​शिमला के रामपुर एचआरटीसी की एक बस सड़क के बीच पलट गई हे। हादसे में दो सवारी घायल हुई है। हादसा गुरूवार का है। बस रामपुर की ओर जा रही थी। बुशहर क्षेत्र के मुनीश से करीब 100 मीटर की दूरी पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जानकारी के अनुसार यह बस काफी समय से खराब चल रही थी, जिसे धक्के से ही चलाया जा रहा था, लेकिन रामपुर डिपो प्रबंधक का इस ओर कोई ध्यान नहीं था। हादसे में दो यात्री घायल हुए हैं। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम व एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुए।