Himachal Pradesh University || HPU भी लागू करेगा एक समय में दो डिग्री करने का प्रावधान, औपचारिकता हो रही पूरी
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Pradesh University || धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University ) ने एक समय में दो डिग्रियां करने का प्रावधान लागू करने का फैसला लिया है। इसको लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (winter session of himachal assembly) के दौरान ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती (MLA Satpal Singh Satti) के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) ने मुहैया करवाई है। जवाब में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा 24, अगस्त, 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को प्रदेश में लागू करने का निर्णय लिया गया तथा तत्कालीन शिक्षा मंत्री (then education minister) की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स बनाने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अधिकांश प्रावधानों को चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रदेश सरकार इस नीति के विभिन्न प्रावधानों को प्रदेश की आवश्यकता के अनुसार चरणबद्ध तरीके से लागू करने का विचार रखती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission) द्वारा छात्रों को एक समय में दो डिग्रियां हासिल करने के संदर्भ में अप्रैल 2022 में दिशानिर्देश जारी किए हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University ) ने भी सैद्धांतिक रूप से इस प्रावधान को लागू करने का निर्णय लिया है। परंतु, इस विषय में अभी तक नियमानुसार औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही हैं।
फिलहाल प्रदेश (Currently state) में अभी तक छात्रों को एक समय में दो डिग्रियां हासिल करने का प्रावधान लागू नहीं हुआ है। विधायक सत्ती ने यह भी पूछा था कि सरकार इसी आधार पर या अन्य आधार पर प्रदेश में जेबीटी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को भी डिस्टेंस लर्निंग मोड़/इवनिंग कॉलेज/प्राइवेट कैंडिडेट के तौर पर दूसरे कोर्सेज/डिग्रियां करने की अनुमति देने का विचार रखती है। इसके जवाब में जानकारी दी गई कि क्योंकि वर्तमान में यह व्यवस्था लागू नहीं है। अत: यह प्रश्न उत्पन्न नहीं होता। भविष्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विभिन्न प्रावधानों को लागू करते समय यथा समय यथा स्थिति इस बात पर भी विचार किया जाएगा।
विज्ञापन