Himachal Shimla News : हरियाणा के चार लोगों ने फर्जी दस्तावेज़ से डाकसेवक की नौकरी हथियाई FIR
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Shimla News: शिमला में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी मिलने का मामला सामने आया है। हरियाणा के चार ग्रामीण डाक सेवक के प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाए गए हैं। ठियोग पुलिस ने पत्र मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार, 2021-22 में भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती हुई थी। हाई स्कूल में प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई गई, जिसके आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया गया। इनमें से चार अभ्यर्थियों को ठियोग थाना के डाकघरों में तैनाती दी गई। डाक विभाग ने शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच करने पर पाया कि चारों अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्रों को दिया था। इनमें सिरसा के सुशील, चरखी दादरी का साहिल, भिवानी का राकेश और जींद का कर्मवीर हैं।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञापन