Himachal Road Accident News || हिमाचल के राजधानी शिमला में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला (capital Shimla) के दायरे में आने वाले अप्पर शिमला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने हादसे में मृतक लोगों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहड़ू, ठियोग और कुमारसेन के बाद अब चौपाल उपमण्डल में भीषण सड़क हादसा हुआ है।
चौपाल के संराह मार्ग पर चफलाह नामक स्थान पर बीती रात एक बोलेरो कैम्पर (एचपी 63-4993) खाई में जा गिरी। बोलेरो में चार लोग सवार थे। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी चौपाल के संराह के रहने वाले थे और रात को घर लौट रहे थे। मृतकों की पहचान चालक कमल प्रकाश (40) पुत्र जीत सिंह निवासी गांव डिमो, देव दत्त निवासी गढ़वाली, राजेश कुमार (33) पुत्र भेश राम गांव संराह (चौपाल)के तौर पर हुई है। मृतक देव दत्त संराह में दुकान करता था। हादसे में घायल दिनेश कुमार (35) पुत्र शेर सिंह गांव बनोटी संराह की हालत खतरे से बाहर है।
विज्ञापन