शिमला: संजौली मस्जिद मामले को लेकर जिला अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान बोर्ड के अधिवक्ता ने बताया कि बोर्ड अधिकारियों के उपलब्ध न होने पर कोर्ट से अगली तारीख देने का आग्रह किया गया। मामले में अगली सुनवाई 21 अगस्त को रखी गई है। हिमाचल वक्फ बोर्ड ने संजौली मस्जिद मामले में नगर निगम आयुक्त के अदालत के फैसले को शिमला जिला अदालत में चुनौती दी है।
वक्फ बोर्ड के एडवोकेट बीएस ठाकुर ने अदालत से कहा कि हिमाचल वक्फ बोर्ड के अधिकारी रिकॉर्ड अपडेट कराने के संबंध में दिल्ली गए हुए हैं। वे अदालत में वक्फ बोर्ड के अफसरों की मौजूदगी में ही बहस करना चाहते हैं। इसी आधार पर वक्फ बोर्ड ने अदालत से अतिरिक्त समय मांगा है। बता दें कि वक्फ बोर्ड ने 3 मई 2025 के नगर निगम आयुक्त की अदालत के फैसले को जिला अदालत में चुनौती दी हुई है। हालांकि नगर निगम कोर्ट ने पूरी मस्जिद को अवैध करार देते हुए गिराने के आदेश जारी किए हैं।