Himachal News || सुक्खू सरकार ने साल 2010 के तीन IPS अधिकारियों को किया प्रमोट, DIG रैंक का मिला प्रमोशन
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News || 2010 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीआईजी पद पर पदोन्नत दी है। तीनों आईपीएस अधिकारी फिलहाल एसपी हैं। इनमें राज्य विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी राहुल नाथ, मंडी के एसपी सौम्या सांबाशिवन और बद्दी के एसपी मोहित चावला शामिल हैं। मंगलवार को सरकार की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
अधिसूचना के मुताबिक पदोन्नति का तोहफा पाने वाले इन अधिकारियों के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। प्रदेश सरकार ने स्क्रीनिंग कमेटी की शिफारिशों पर इन्हें पदोन्नति प्रदान की है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने 2010 बैच के इन तीन आईपीएस अधिकारियों को सीनियर टाइम स्केल लेवल-13ए का लाभ दिया है। ये लाभ तत्काल प्रभाव से मिलेगा।
विज्ञापन