Himachal News || पीएम मोदी की रैली से लौट रही बस सड़क हादसे की शिकार, चालक की दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला के दायरे में आने वाले पुलिस थाना चौपाल (Police Station Chaupal) के अंतर्गत पुलवाहल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त (crashed) होने से चालक की मौत हो गई, जबकि परिचालक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार निजी बस (HP 64C-8197) नाहन से पीएम मोदी की रैली (PM Modi’s rally) के यात्रियों को छोड़ कर वापिस अपने रूट पर जा रही थी।
इसी दौरान सिरमौर की सीमा के समीप धारटु खाड़ी (Dhartu Bay) में बस खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान बस में चालक व परिचालक ही सवार थे। जिनमें से चालक की मौत, जबकि परिचालक घायल हुआ है। मृतक चालक की पहचान कपिल कुमार पुत्र लोक बहादुर निवासी गांव थनोगा राजगढ़, (Kapil Kumar son of Lok Bahadur resident of village Thanoga Rajgarh) जबकि घायल परिचालक की पहचान महेश कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव भरहटी राजगढ़ के रूप में हुई है। वहीं घायल परिचालक का उपचार सोलन में चल रहा है।
विज्ञापन