Himachal News || शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला में शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत घंडल के तहत 16 मील के पास नेशनल हाईवे पर एक पांच मंजिला मकान जमींदोज हो गया। मकान को खाली करवाया गया क्योंकि इसमें पहले से ही दरारें थीं।
इससे हादसे में किसी को जानबूझकर चोट नहीं लगी है। इस दुर्घटना में जमींदाज मकान के साथ लगते धामी कॉलेज की इमारत के एक हिस्से में भी दरार हुई हैं। लॉ कॉलेज के विद्यार्थी इस पुराने भवन में रहते थे। मकान में दरार होने के बाद उसे खाली करवा दिया गया।