Himachal Cylinder Blast || SDM के आवास एलपीजी सिलेंडर विस्फोट, बाल-बाल बचे SDM अश्वनी शर्मा
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Cylinder Blast || शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के दायरे में आने वाले पुलिस थाना कोटखाई में एसडीएम आवास में गैस सिलेंडर फटने से भारी नुक्सान हुआ है। इस घटना में एसडीएम की घायल हुए हे। जिसे स्थानीय अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। वहीं एसडीएम अश्वनी सिंह ने पुलिस को बताया कि आज सुबह करीब तीन बजे जब व अपन किचन में पानी गर्म करने गए तो उसी दौरन किचन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस ने देखा कि बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आ लगी है. इश दौरान दरवाजे और खिड़कियां टूट गए थे.
एसडीएम अश्वनी शर्मा ने बताया कि वह सोलन जिले के धर्मपुर के रहने वाले हैं. वह कोटखाई में एसडीएम हैं और यहां पर रहते हैं. एसडीएम ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह 3 बजे के करीब पानी पीने के लिए उठे थे. इस दौरान उन्होंने किचन में पानी गर्म करने के लिए जैसे ही गैस ऑन की. इसी दौरान अचानक से आग लगी. इस दौरान पूरे फ्लोर में आग फैल गई. घटना के दौरान पड़ोसी मौके पर पहुंचे औऱ उन्हें मौके से निकाला. साथ ही रेगुलेटर पर गिला कपड़ा भी डाला.
विज्ञापन