Himachal Accident News: ​शिमला के पब्बर नदी में लुढ़की कार, पति पत्नी की मौत, एक साल की मासूम बच्ची लापता

Car falls into Pabbar river husband and wife die daughter missing search for one-year-old girl continu

​शिमला: Himachal Accident News: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​शिमला (capital Shimla) में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा उपतहसील सरस्वती नगर के तहत अंटी घेली सड़क पर यह हादसा पेश आया हुआ है। हादसे में कार पब्बर नदी में जा गिरी हुई है। हादसे के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने मौके पर मिले मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। वहीं लापता बच्ची की तलाश की जा रही है।  दुर्घटना में मृतक दंपती की पहचान झाल्टा गांव निवासी 34 वर्षीय सुशील पुत्र स्व सहाबू राम और उसकी 25 वर्षीय पत्नी ममता के रूप में हुई है। डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी (DSP Rohru Ravindra Negi) ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा दंपती के शवों को कब्जे में ले लिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर लापता बच्ची की तलाश कर रही है।