Himachal News: प्राकृतिक आपदा में अपने घर से बेघर हुए व्यक्ति को सरकार ने भेजी मुआवजे की रा​शि, उस पर भी पटवारी ने मांगी 20 हजार की रिश्वत

PGDP Desk
2 Min Read
This is the caption text

शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बीच भी कई लोगों को अपनी जेबें भरने लगे हुए है। प्रदेश के राजाधानी ​शिमला में एक पटवारी ने प्राकृतिक आपदा में अपने घर से बेघर हुए एक व्यक्ति को मुआवजा राशि देने के बदले 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। मामला शिमला की राजधानी के नारकंडा से आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस में की है। प्राप्त सूचना के अनुसार, राज्य विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने राकेश शर्मा, नारकंडा पटवार सर्कल के पटवारी, के खिलाफ 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि पटवारी मुआवजे की राशि देने की एवज में २००० रुपये की रिश्वत लेने की कोशिश कर रहा था।

विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति रामलाल को सरकार ने 1.20 लाख रुपये की राहत दी थी। पटवारी ने पीड़ित परिवार को धन देने के लिए उनसे २० हजार रुपये की रिश्वत मांगी। परिवार को बताया जाना चाहिए कि बरसात में उनका घर क्षतिग्रस्त होने के कारण यह राशि दी गई थी। विजिलेंस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने इंस्पेक्टर चतर सिंह की अगुवाई में इस मामले की जांच शुरू की है। वहीं शिमला थाना विजिलेंस ने मामला दर्ज किया है।

पटवारी को पुख्ता सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं कहा जाता है कि विजिलेंस ने पटवारी से पूछताछ शुरू कर दी है। पटवारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं, यह स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता डीएसपी अमित शर्मा ने बताया। उनका कहना था कि विजिलेंस हर पहलू को देख रहा है।