Himachal News || HRTC के रेस्ट रूम मृत अवस्था में मिला चालक, मौके पर पहुंची पुलिस टीम

हिमाचल प्रदेश के राजधानी  ​शिमला के दायरे में आने वाले पुलिस थाना बालूगंज के दायरे में आने वाले तारा देवी एचआरटीसी के रेस्ट रूम में चालक मोहनलाल मृत अवस्था में मिला है ।

PGDP Desk
1 Min Read
This is the caption text

Himachal News ||  ​शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी  ​शिमला के दायरे में आने वाले पुलिस थाना बालूगंज के दायरे में आने वाले तारा देवी एचआरटीसी के रेस्ट रूम में चालक मोहनलाल मृत अवस्था में मिला है । रेस्टरूम में अन्य लोगों ने जब देखा कि चालक मोहन लाल उठ नहीं रहा है तो उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुँचकर चालक को बेहोशी के हालत में आईजीएमसी पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने मोहनलाल को मृत घोषित कर दिया. चालक की मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम के बाद ही ये पता चल पाए । फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।