Himachal News | शिमला: देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर मानसून बड़ी तबाही लेकर आए है। प्रदेश के कई हिस्सों में बीते दिन देररात से भारी बारिश ने तांडव मचा कर रखा हुआ है। वहीं अभी तक प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने की जानकारी सामने आई हुई है। वहीं ताजा मामला राजधानी शिमला का है। शिमला के दायरे में आने वाले उपमंडल रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट (hydro project) के समीप आज सुबह अचानक बादल फटन से भारी तबाही मची हुई है।
इस घटना के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हुई है। वहीं अभी तक 36 लोग लापता हुए है। उपमंडल प्रशासन रामपुर, एनडीआरएफ , सीआईएसएफ, होमगार्ड्स की टीम ने रेस्क्यू कार्य आरंभ कर दिया है. उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि एसडीएम निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच गए और रेस्क्यू कार्य की निगरानी कर रहे है।
