Himachal News || दिवाली मनाने जा रहे सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, भतीजा गंभीर घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News ||  शिमला || शिमला जिला के चौपाल में बीती शाम एक सड़क हादसा हुआ है जिसमें दिवाली मनाने अपने घर जा रहे सैनिक की मौत हो गई। जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान दिनेश (34 साल) गांव गुमा नेरवा के तौर पर हुई। दिनेश का भतीजा आदित्य (14 साल) पुत्र बंसी लाल इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है।

उसका IGMC शिमला में उपचार चल रहा है।सूचना के अनुसार, दिनेश और उसका भतीजा रविवार सुबह शिमला से चौपाल स्थित अपने गांव के लिए गाड़ी में निकले थे। चौपाल से तीन किलोमीटर पहले ही नर्सरी नामक स्थान पर HP 52-1147 नंबर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

इसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से दोनों को सड़क पर लाया गया और उपचार के लिए चौपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को IGMC शिमला रेफर किया गया। मगर दिनेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस तरह दिनेश के परिवार के लिए दिवाली की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। दिनेश छुट्टी पर घर आया हुआ था। उसकी सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि दिनेश के दो छोटे बेटे हैं

Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश,  Himachal News In HindiLatest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेशhimachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार)Latest Himachal Pradesh News in Hindi,

Himachal News || दिवाली मनाने जा रहे सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, भतीजा गंभीर घायल
Himachal News || दिवाली मनाने जा रहे सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, भतीजा गंभीर घायल

विज्ञापन