Pangi Ghati Danik Logo

Himachal News: कड़कड़ाती ठंड में बेघर हुआ परिवार, दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग

Himachal News: फोटो: PGDP

Himachal News: ​​शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​शिमला के दायरे में आने वाले रोहडू में बीते दिन आग लगने की घटना सामने आई है। इस घटन में दो मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। घटना रोहडू क्षेत्र के चिड़गांव के क्लोटी पंचायत के साथ लगते मस्तोट गांव की है।

आग की चपेट में आए मकान के मालिक कलम सिंह को अपने दोनों बेटों के साथ गांव में ही रिश्तेदार के घर में शरण लेनी पड़ी। इसके अलावा अग्निकांड की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक मकान पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था।  अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

आज प्रशासन करेगा दौरा
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि अग्निकांड की घटना बीती रात 9 बजे के आसपास की है।  जब कलम सिंह के मकान में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते ये आग पूरे घर में फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और खुद भी आग पर काबू पाने में जुट गए।  फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Advertisement
Next Story