हिमाचल: IGMC शिमला में स्क्रब टायफस से 35 वर्षीय महिला की मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लगातार स्क्रब टायफस (Scrub typhus) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। सक्रब टायफय (Scrub typhus) से संक्रमित 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह मौत राजधानी शिमला में स्थित आईजीएमसी अस्पताल में हुई है। IGMC शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव (Medical Superintendent of IGMC Shimla Dr. Rahul Rao) का कहना है कि महिला जिला सोलन में अर्को की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि महिला को जब भर्ती किया गया था तो उस दौरान महिला को बुखार के साथ कुछ दिमागी लक्षण भी थे।

महिला का स्क्रब टायफस (Scrub typhus) का टेस्ट 19 अगस्त को पॉजिटिव आया था तथा इन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया यह बुखार के साथ इनको परिवर्तित चेतना के लक्षण पिछले दो तीन दिनों से थे। स्क्रब टाइफस(Scrub typhus) बुखार के संक्रमण के कारण उन्हें पूरे शरीर में संक्रमण था और उनके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। अभी तक 528 लोगों के टैस्ट किए गए है और 102 लोग अभी तक इससे संक्रमित हो चुके है। प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।

विज्ञापन