हिमाचल पुलिस को मिली सफलता, होटल के कमरे से बरामद किया चिट्टा, 2 युवक गिरफ्तार
न्यूज हाइलाइट्स
शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला (Capital Shimla) में पुलिस ने ड्रग पैडलरों (drug peddlers) के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है और इसी कड़ी में पुलिस ने पंजाब के 2 युवकों को शिमला के एक होटल में चिट्टे सहित दबोचने में कामयाबी हासिल की है। न्यू शिमला पुलिस थाना (New Shimla Police Station) के तहत पुलिस ने खलीणी में एक होटल में ठहरे पंजाब के 2 युवकों पर कार्रवाई की है।
पुलिस ने होटल की तलाशी ली तो होटल के एक कमरे में ठहरे पंजाब निवासी पर्यटक कुणाल शर्मा (Tourist Kunal Sharma) व पृथ्वी चंद के कब्जे से 23.04 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। (SP Shimla Sanjeev Gandhi) एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि जिला में न तो नशाखोर और न ही तस्कर किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस का पिछले वर्ष से ड्रग पैडलरों (drug peddlers) के खिलाफ अभियान चला हुआ है, जो लगातार जारी है।
- #Shimla Hindi News
- #Hotel
- #2 Youth
- #Heroin
- #Police
- #Arrest
- #Himachal Pradesh Hindi News
- #Shimla Local Hindi News
- #Shimla Hindi Samachar
विज्ञापन