हिमाचल: 20.61 ग्राम चिट्टे के साथ 19 वर्षीय युवक हुआ गिरफतार
न्यूज हाइलाइट्स
शिमला: शिमला पुलिस ने दिल्ली के तस्कर को ठियोग में 20.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफतार किया है । ठियोग पुलिस के हाथ आया यह तस्कर दिल्ली से चिट्टा की सप्लाई देने ठियोग आया था। पुलिस को इसकी भनक लग गई और पुलिस ने सरयून में उसे दबोच लिया। ठियोग में चिट्टे
के साथ पकड़ा गया यह तस्कर सैयद साकिर (19) निवासी हरिजन बस्ती नेब सराय साउथ दिल्ली का रहने वाला है ।
पुलिस को अंदेशा है कि इस आरोपी की गिरफ्तारी से नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों के राज बेपर्दा हो सकते हैं और नशा तस्करी के सरगना के बारे में अहम खुलासे हो सकते हैं। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है कि चिट्टा अप्पर शिमला में कहां और किसने देना था। यहां बड़े खुलासे हो सकते हैं।
विज्ञापन