Hindi Jokes : बिदाई के समय बहन के छोटे भाई ने पुछा, पापा दीदी रो रही है पर जीजाजी…..

पिता – तुम मेरी बेटी से कब से प्यार कर रहे हो ?
लड़का – पिछले 7 महीनों से….
पिता – मगर मैं यकीन कैसे करूं ?
लड़का – ठीक है फिर, 2 महीने और रुक जाओ,
पता चल जाएगा…!!!

संता एक इंटरव्यू देने जाता है…
इंटरव्यूवर – आपको कितने सालों का अनुभव है ?
संता – सर जी माफ़ करना,
कभी सालो पर ट्राई नहीं किया…
लेकिन 3 सालियों का अनुभव ज़रूर है…!!!




होली के समय पप्पू अपनी पड़ोसन को रंग लगा रहा था…
पप्पू – बताओ भाभी कौन सा रंग लगाऊं, नीला, पीला, गुलाबी या हरा ?
भाभी – देखो पप्पू, कोई सा भी लगा लो,
लेकिन मुंह काला नहीं होना चाहिए…!!!

टीचर – पप्पू, तुमने होम वर्क क्यों नहीं किया ?

Related Posts

पप्पू – मैं होस्टेल में रहता हुँ…
टीचर – तो क्या हुआ ?
पप्पू – हॉस्टेल में होम वर्क कैसे बना सकता हुँ ?
हॉस्टल वर्क देना चाहिये था न…
उसके बाद पप्पू की ऐसी हुई पिटाई,
दे थप्पड़… दे लप्पड़…!!!

अपने प्रेमी से रातों को चोरी-छुपे बात करने वालें,
थोड़ी-सी आहट सुनते है तो,
ऐसे सांस रोक कर सो जाते हैं कि साला..
क्राइम ब्रांच वाले भी मरा समझकर आगे बढ़ जाए…!!!




एक कपल की नयी नयी शादी हुई …
शादी के अगले ही दिन पति सुबह-सुबह,
अपनी पत्नी पर पानी डाल देता है
पत्नी (नींद में से उठती हुई गुस्से में) – पानी क्यों डाला ?
पति- तेरे पिता ने बोला था,
दामादजी मेरी बेटी फूल की कली है,
उसे मुरझाने मत देना,
कहि तू सूख जाती इसलिए पानी डाला….!!!

 

जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो,
उसे उठाने का एक नया तरीका आज़माए
धीरे से उसके कान में जाकर कह दो,
“तेरा बाप तेरा मोबाइल चेक कर रहा है”
मां कसम नींद हमेशा के लिए ना उड़ जाए तो फिर कहना…!!!

पत्नी – कहां पर हो ?
पति – एक्सीडेंट हो गया है,
हॉस्पिटल जा रहा हूं…
पत्नी – ध्यान देना,
टिफिन टेढ़ा न हो जाए..
वरना दाल गिर जायेगी…!!!

Related Posts