बड़ी उपलिब्ध: चंबा के बेटी हिना बनीं नर्सिंग ऑफिसर, AIIMS जम्मू में देंगी सेवाएं Chamba News

2 Min Read
बड़ी उपलिब्ध: चंबा के बेटी हिना बनीं नर्सिंग ऑफिसर, AIIMS जम्मू में देंगी सेवाएं Chamba News

Chamba News चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की बेटी एम्स जम्मू (AIIMS Jammu) में सेवाएं देगी। चंबा जिले के दायरे में आने वाले साहो के रजिंडू पंचायत की रहने वाली हिना का चयन एम्स जम्मू में हुआ है। हिना नर्सिंग ऑफिसर बनकर पूरे क्षेत्र के साथ जिले का नाम रोशन किया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्र व गरीब घर में रहने वाली हिना मौजूदा समय में सीएचओ हेल्थ एंड सेंटर कीड़ी में सेवाएं दे रही है। हिना ने अपनी नौकरी के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी और आ​खिर में अब हिना का चयन एम्स जम्मू में हुआ है। हिना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। 

अभी सभी ग्रुप जॉइन करें
खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now
सरकारी नौकरी के लिए ग्रुप से जुड़ें Join Now
खबरें टेलीग्राम पर पाने के लिए जुड़े Join Now

पिता एक दुकानदार
हिना ने बताया कि उनके पिता भक्तराम एक दुकानदार हैं और माता सुमन ठाकुर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा रजिंडू शुरू हुई वहीं  राजकीय उच्च विद्यालय साहो से  दसवीं तक की पढ़ाई की जिसके बाद आदर्श कन्या राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा ने जमा दो की पढ़ाई दी।

बाद में उन्होंने बीएससी नर्सिंग शकुंतला मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज सरोल से की। बाद में वह सीएचओ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कीडी में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित हुई है। लेकिन अब वह जम्मू एम्स में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर हैं।

Share This Article
×