Diwali 2023 || इन 4 शहरों की दिवाली है सबसे फेमस, विदेशी भी हैं दीवान, बेहद खास अंदाज में मनाई जाती है दिवाली
न्यूज हाइलाइट्स
Diwali 2023 || हिंदुओ के प्रमुख और सबसे प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है दिवाली का त्योहार। दिवाली का त्योहार भारतीयों के साथ-साथ विदेशियों का भी पसंदीदा त्योहार बन गया है। हर साल विश्व के अन्य देशों से विदेशी पर्यटक भारत केवल दिवाली का पर्व मनाने आते हैं। पूरे भारत में ही दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन 4 शहर ऐसे हैं जहां कि दिवाली सबसे अधिक फेमस है।
दिवाली के फेमस है ये शहर
भारतीय तो भारतीय विदेशी भी हैं इन शहरों की दिवाली के दीवाने। आइए उन शहरों के बारे में जानें, रामलला की जन्मभूमि की दिवाली तो सबसे खास होती है। भगवान राम के 14 साल के वनवास के बाद वापस आने की खुशी में दीपक जलाए गए थे। अयोध्या में 4 दिन तक दिवाली मनाई जाती है। वाराणसी में दिवाली अन्य शहरों के जैसी नहीं होती है। यहां गंगा के घाट को दिवाली के दीयों से रोशन किया जाता है। जिसकी खूबसूरती सबसे अलग होती है। अमृतसर की दिवाली कई मायनों में खास होती है। पहली बार यहां प्रकाश का त्योहार 1619 में गुरु हरगोबिंद सिंह के जेल से वापस आने पर मनाया गया था। जहां अन्य शहरों में दिवाली पर मॉ लक्ष्मी की पूजा होती है वहीं, कोलकाता में मां काली की पूजा की जाती है। तो हुई ना कोलकाता की दिवाली खास।
विज्ञापन