पत्रिका डेस्क: हर वर्ष मनाए जाने वाला व कार्तिक कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि को मनाया जाने वाला हिन्दू धर्म का सबसे पावन पर्व दिवाली का त्यौहार खासकर माता लक्ष्मी की आराधना के लिए जाना जाता है। दोस्तों सुख-समृद्धि की इच्छा मन में रख प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष दिवाली पर अपने घर की अच्छी तरह से साफ सफाई जरूर करता है, ताकि धन की देवी मां लक्ष्मी का आगमन उनके घर हो सके साथ ही उनकी आर्थिक समस्या दूर हो। दोस्तों ऐसी मान्यता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी ऐसे घर में नहीं जाती हैं अशुभ चीजें रहती है।
गृहणी हैं तो इस बार दिवाली पर अपने घर पर जलाएं इस तेल के,
मां लक्ष्मी की पूजा के वक्त इस राशि के महिलाएं पहने इस रंग,
ठीक दीपावली के दिन यह 3 राशि जरूर बनेगी करोड़पति
खराब हो गई इलेक्ट्रॉनिक सामान घर में न रखें।खराब पड़े ये इलेक्ट्रॉनिक समान अपने घर में न रखें यह न केवल आपके सेहत और सौभाग्य दोनों के के लिए बाधा है बल्कि यह आपकी तरक्की भी रोक देती है। घर में टुटा हुआ कांच न रखें। टुटा कांच घर में रखने से आपको धन हानि होती है। इसे जितना जल्दी हो अपने घर से बाहर निकाल दें।