जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। खबरों के अनुसार शोपियां के मनिहाल में दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया है। कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए सुरक्षाबलों ने शोपियां में दो आतंकवादियों को मार गिराया है।
आपको बता दें कि श्रीनगर में आतंकवादियों के खिलाफ अपने अभियान के चलते दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके के मनिहाल गांव में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया सुरक्षाबलों का गांव में सर्च आॅपरेशन अभी भी जारी है। मारे गए आतंकवादियों के शिक्षकों को सुरक्षा बल ने अपने कब्जे में ले लिया उनकी पहचान की जा रही है।
Related Posts
सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली जो पिया के मन निहाल गांव में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है दोनों आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो सकी है सुरक्षाबलों और आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली है जिनकी तलाश के लिए इलाके में सर्च आॅपरेशन जारी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले हफ्ते शोपियां के ही रावतपुरा में जैश मोहम्मद के आतंकी सज्जाद अफगानी को मार गिराया गया था 3 दिन चले इस एनकाउंटर में सज्जाद के अलावा एक और अजगर को ढेर किया गया था सज्जाद युवाओं का आतंकी संगठन के लिए भर्ती करने में शामिल करता था। गौरतलब है कि सीआरपीएफ ने गुरुवार को बताया था कि 2020 से जम्मू और कश्मीर में आॅपरेशन के दौरान 226 आतंकियों को मार गिराया गया है। जबकि 296 गिरफ्तार किए गए पुराने गाने पत्थरबाजी की घटना में 90 फीसदी कमी आई है।
Two unidentified terrorists killed in an encounter with security forces in Munihal area of Shopian, Jammu and Kashmir, say Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) March 22, 2021