Jammu-Kashmir Udhampur Encounter: जम्मू के उधमपुर और कठुआ में आतंकी मुठभेड़, दो हुए ढेर

An image of featured content फोटो: PGDP

Jammu-Kashmir Udhampur Encounter:  जम्मू और कश्मीर के उधमपुर और कठुआ (Udhampur and Kathua of Jammu and Kashmir) के घने जंगलों में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। बसंतगढ़ के खंदरा टॉप (Khandra Top of Basantgarh) पर चल रहे इस ऑपरेशन (operation) में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया (killed terrorists)  है। सूत्रों के मुताबिक, अभी भी एक आतंकी के वहां छिपे होने की संभावना है। मुठभेड़ शुरू होते ही सेना ने तीन लेयर की घेराबंदी कर दी, जिससे आतंकियों का भागना असंभव हो गया।

भारतीय सेना के अधिकारियों (Indian Army officers) ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर सेना जंगल में तलाशी अभियान चला रही थी। जब आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ पाया, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। उधमपुर और कठुआ जिलों (Udhampur and Kathua districts) के इन संवेदनशील क्षेत्रों (sensitive areas) को पूरी तरह से घेर लिया गया है, ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन (Terrorist organization Jaish-e-Mohammed)  से जुड़े हुए थे। इस ऑपरेशन के तहत सेना और सुरक्षा बलों ने इलाके की सुरक्षा को और कड़ा कर दिया है, और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Next Story