JKNEws: श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला, दो पुलिसकर्मियों सहित पांच घायल
Grenade attack in Srinagar, five injured including two policemen

श्रीनगर: श्रीनगर में बुधवार को ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि रैनावाड़ के जिंदाशाह चौक पर रात करीब 8:15 पर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त तैनाती की ओर ग्रेनेड फेंका गया। श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राकेश बलवल ने कहा, ‘इस हमले में,
एक सीआरपीएफ कर्मी और एक पुलिस कर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। मोटरसाइकिल पर सवार दो आॅफ-ड्यूटी ट्रैफिक कर्मी और एक नागरिक सहित तीन अन्य राहगीरों को भी मामूली चोटें आईं। सभी पूरी तरह से स्थिर हैं और पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी जारी है।’ पुलिस ने इस संबंधित में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।