नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट के बीच धीरे-धीरे देश प्रगती की ओर बढ़ रहा है। केंद्र की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के तहत 15 अक्टूबर से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई थी। ऐसे में आज से उत्तर प्रदेश, पंजाब और सिक्किम में स्कूल खुल गए हैं। वहीं, स्कूलों को खोलने के लिए राज्य सरकारों ने गाइडलाइन जारी की हैं। स्कूलों द्वारा इसका पालन कोरोना काल के बीच किया जाएगा। आज से पंजाब में कंटेनमेंट जोन से बाहर की 9वीं से 12वीं क्लास तक की कक्षाएं खोल दी गई हैं।
स्कूलों के लिए ये हैं गाइडलाइंस:
स्कूल संचालकों को स्कूल खोलने से पहले हर रोज क्लास रूम फर्नीचर, स्टेशनरी, लैब और कैंटीन समेत पूरे स्कूल परिसर को सैनिटाइज करना होगा। एक क्लास में एक दिन में 50 प्रतिशत बच्चों को ही बैठाने की इजाजत दी गई है। दूसरे दिन बाकी के बच्चों की पढ़ाई होगी। क्लास में दो छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी जरूरी होगी। इसके अलावा कोई भी छात्र अपने अभिभावक द्वारा बिना लिखित इजाजत के स्कूल नहीं जा पाएगा।