नहीं रहे मशहूर पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर, कोरोना की चपेट में आने के बाद आज मोहाली के फोर्टिस में ली आखिरी सांस

पत्रिका न्यूज सर्विस: 24 फरवरी: पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर का आज निर्धन हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि 60 साल के सरदूल पिछले काफी समय से बिमार चल रहे हुए थे। साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। बताया जा रहा है कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सरदूल पंजाब, मोहाली के फोर्टिस में हॉस्पिटलाइज थे और वहीं उन्होंने आखिरी सांस ली।

बताया जा रहा है कि उनके किडनी ट्रांसप्लांट का आॅपरेशन सफल रहा, लेकिन इलाज के दौरान ही वह कोरोना की चपेट में आ गए थे। उनके निधन की खबर से फैन्स और चाहने वालों के बीच शोक की लहर है।