जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों व अतांकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो सेना के जवान शहीद होने का समाचार समाने आया है। एजैंसी के मुताबिक आतंकियों की और से भारी गोलीबारी की गई है। जिनमें सेना के दो जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आज राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में गोलीबारी की।
इसमें सेना के दो जवान नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफलमैन सुखबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। भारतीय सेना भड़कावे की इस कार्रवाई का पुरजोर जवाब दे रही है।