जम्मू: बीएसएफ ने गुरुवार को जम्मू के सांबा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर ड्रग्स की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल किया है। इस दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को भी गोली मारकर घायल कर दिया गया। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार तड़के सैनिकों ने आईबी के पास पाकिस्तान की ओर से एक बैग लेकर आ रहे एक व्यक्ति को देखा।
बीएसएफ ने कहा, “सैनिकों ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं रुका तो घुसपैठिए पर गोली चलाई गई। इलाके की तलाशी लेने पर आठ पैकेट (लगभग 8 किलो) नारकोटिक्स के मिले, जिसमें हेरोइन होने की संभावना है।”
J&K | BSF Jammu troops foiled a smuggling bid through International Border in Samba area earlier this morning & recovered about 8 kgs of narcotics, likely to be heroin. One Pakistani smuggler shot but he managed to crawl back to Pakistani side. Bloodstains found: PRO, BSF Jammu pic.twitter.com/o0Fo0aWl7C
— ANI (@ANI) August 25, 2022
बीएसएफ ने आगे बताया कि घुसपैठिया पाकिस्तान की तरफ रेंगता हुआ भाग गया। जवानों ने मौके पर जाकर देखा तो खून फैला हुआ था। इससे माना जा रहा है कि तस्कर को गोली लग गई है और वह घायल है।”