हिमाचल से जा रही CTU की बस ने 4 लोगों को कुचला, तीन की मौके पर मौत, एक घायल

पठानकोट:(अमन जीत ) पंजाब के रोपड़ जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश अया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा नेशनल हाईवे एक्सटेंशन 503 पर गांव भनुपली में हुआ। हिमाचल से चंडीगढ़ आ रही चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग बस ने सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को कुचल दिया। इनमें से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं तीसरे की अस्पताल में मौत हुई। हादसा सुबह 7 बजकर 35 पर आनंदपुर साहिब में हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल से चंडीगढ़ वापस आ रही CTU की बस दूसरी बस को ओवरटेक के चक्कर में स्टॉप पर खड़े 4 लोगों पर चढ़ गई। दो की मौके पर मौत हो गई, तीसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। चौथे को आनंदपुर साहिब सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला सिविल अस्पताल और वहां से PGI  रेफर किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बस को जब्त करके जांच शुरू कर दी है।