Jammu Hindi News। Pulwama attack की दूसरी बरसी पर सुरक्षाबलों (Security forces) ने बड़ी साजिश को नाकाम किया है। जम्मू शहर में बस स्टैंड (Bus stand in Jammu city) पर सात किलो आईईडी (Seven kg IED) को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात यह विस्फोटक बरामद किया गया। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी बड़े हमले की फिराक में थे। वहीं, आईईडी मिलने मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गयीं हैं।Lashkar-e-Mustafa के आतंकी मलिक की गिरफ्तारी, सांबा में सुरंग और हथियारों का मिलना ये दशार्ता है कि कश्मीर में खात्मे की कगार पर आतंकी संगठनों ने अब जम्मू संभाग में साजिशों को तेज कर दिया है।
Big news: On the second anniversary of Pulwama, a big conspiracy of terrorists failed, seven kg explosives found near Jammu bus stand, alert issued
बता दें कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जम्मू संभाग का सांबा जिला घुसपैठ और हथियार पहुंचाने का सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा के हाईवे के निकट होने का भी आतंकी लाभ उठा रहे हैं। हालांकि, अनुच्छेद 370 हटने के बाद सेना और पुलिस की सतर्कता से आतंकी वारदात करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।