जम्मू-कश्मीर: उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भूस्खलन की वजह से कच्चा मकान ढहा, दो बच्चों की मौत August 20, 2022 Posted by Patrika news Himachal पंजाब/जम्मू Follow on 20 Aug जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मुत्तल क्षेत्र के समोले गांव में भूस्खलन के कारण मिट्टी का मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा और ढहे हुए घर के मलबे से शवों को निकाला।