बड़ी उपलब्धि || हिमाचल के इस बेटे ने सार्वजनिक पुस्तकालय में पढ़ाई कर पास की SSR परीक्षा, अब नौसेना में देंगे सेवाएं

Patrika News Himachal
2 Min Read
बड़ी उपलब्धि || बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के गांव लेठवीं के प्रबल नड्डा ने बिना कोचिंग के एसएसआर की परीक्षा पास कर भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का सपना पूरा कर दिखाया है।

बड़ी उपलब्धि || बिलापुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के दायरे में आने वाले उपमंडल घुमारवीं (Subdivision Ghumarwin) के लेठवीं गांव  का रहने वाला प्रबल नड्डा (prabal nadda) एसएसआर की परीक्षा (ssr exam) पास कर भारतीय नौ-सेना में नौकरी पाई हुई है। प्रबल नड्डा ने यह सफलता बिना कोचिंग की पाई हुई है। बिना कोचिंग के घुमारवीं के सार्वजनिक पुस्तकालय में पढाई करने  वाला प्रबल को आज नौसेना में सफलता मिली हुई है।  प्रबल ने भटेड़ से बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद एक साल पहले प्रशासन की ओर से बचत भवन में खोली गई लाइब्रेरी में लगभग 10 महीने तक हर दिन पढ़ाई करके इस पद को हासिल किया है। प्रबल ने कहा कि उन्होंने बचपन से चाहा था कि वह सैनिक बनकर देश की सेवा करें।

प्रबल ने बताया कि प्रशासन की ओर से खोली गई पब्लिक लाइब्रेरी (public library)  ने इस सपने को साकार करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। इस लाइब्रेरी में हर दिन दस घंटे पढ़ाई की है, लगभग दस महीने। लाइब्रेरी में उसके पास हर पुस्तक है, जिसे वह खरीदकर नहीं पढ़ सकता था। प्रबल ने इस मदद के लिए एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी (SDM Ghumarwin Gaurav Chaudhary) और पुस्तकालय में संचालक सचिन का आभार व्यक्त किया। एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने कहा कि वे खुश हैं कि प्रबल ने खुद पढ़कर यह मुकाम हासिल किया है। उनका आह्वान था कि विद्यार्थी इस पुस्तकालय में आकर पढ़ें। यहां उन्हें पढ़ाई के लिए बेहतर वातावरण मिलता है।

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम