Post office scheme ll पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पूरा वसूल होगा आपका पैसा, बार-बार की झंझट होगी खत्म
न्यूज हाइलाइट्स
Post office scheme ll Job करने वाले लोगों के लिए रिटायरमेंट (retirement) के बाद हर महीने इनकम आना जरूरी होता है। लेकिन हर महीने इनकम हासिल करना ऐसे लोगों के लिए आसान (easy) नहीं होता नौकरी के दौरान सही जगह पर पैसा अगर निवेश (investment) किया जाए तो यह काम आसानी से हो जाएगा और रिटायरमेंट (retirement) के बाद आपको हर महीने कुछ ना कुछ इनकम (income ) जरूर मिलती रहेगी। ऐसी ही एक योजना के बारे में आपको हम जानकारी दे रहे हैं जहां आप एकदम निवेश (investment) करके हर महीने कमाई कर सकते हैं। यह एक सरकारी योजना है जो छोटी बचत योजना के तहत संचालित होती है सेवानिवृत (retire) होने के बाद प्लानिंग के लिए यह योजना बहुत ही प्रसिद्ध योजनाओं (schemes) में से एक मानी जाती है।
पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना
पोस्ट ऑफिस की शानदार योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) है वरिष्ठ नागरिकों के लिए योजना 5 साल तक करीब 20000 हर महीने दे सकती है के लोग इसमें निवेश (investment) कर सकते हैं इस योजना पर वर्तमान समय में 8.2% का बढ़िया ब्याज (interest) मिल रहा है कोई भी 60 साल से अधिक उम्र का भारतीय नागरिक (Indian citizens) इस स्कीम में एक एकमुश्त पैसा जमा कर करके इस योजना का लाभ ले सकता है। इस योजना में अधिकतम 30 lakhs रुपए तक निवेश (investment) किया जा सकते हैं पहले यह अमाउंट 15 (lakhs) रुपए था।
20000 मंथली मिलेगा
अगर आप वरिष्ठ नागरिक सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) के तहत 30 लख रुपए का निवेश (investment ) करते हैं तो आपको हर साल करीब 240000 पर का ब्याज मिलेगाl अगर आप महीने के हिसाब से अगर गणना करें तो राशि आपको 20000 ₹500 मिलेगीl इस योजना के तहत 60 साल के बीच स्वेच्छा से रिटायरमेंट (retirement) लेने वाले लोग भी अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच (Post Office Branch) में जाकर आप खुलवा सकते हैं।
विज्ञापन