Post office monthly savings schemes ll हर महीने खाते में आएंगे 5550 और 9250 मंथली इनकम स्कीम के क्या है नियम कितना करें डिपॉजिट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Post office monthly savings schemes ll आज के समय में हर कोई अपनी इनकम से सेविंग (saving ) करना चाहता है और इसके लिए एक से बढ़कर एक विकल्प की तलाश में रहता है ऐसे में आज के समय में पोस्ट ऑफिस और बैंक के ऐसे विकल्प है जहां पर आप एक बार या रेगुलर डिपॉजिट (regular deposit) करके भी अच्छा पैसा से कर सकते हैं ।अगर आप पोस्ट ऑफिस वन टाइम इन्वेस्टमेंट करके रेगुलर इनकम का रास्ता तलाश रहे हैं तो आपको स्मॉल सेविंग्स स्कीम यानी के मंथली इनकम स्कीम (income scheme) का फायदा उठा सकते हैं ।

यह योजना उन लोगों के लिए है जो फाइनेंशली स्टेबिलिटी के लिए मजबूत विकल्प की तलाश कर रहे हैं एक बार निवेश कर हर मैं स्थिर इनकम के तलाश में स्कीम का इस्तेमाल अधिकतर रिटायर्ड लोग (retired ) रिटायरमेंट के बाद करते हैं। पोस्ट ऑफिस के मंथली इनकम स्कीम में तिमाही के लिए ब्याज दर 7.4 फीस दी सालाना है इस अकाउंट में जो फंड जमा होता है। उस पर मिलने वाले सालाना ब्याज को 12 हिस्से में बांट दिया जाता है और हर एक हिसाब के अकाउंट (account ) में हर महीने में आ जाता है । जिसे आप हर महीने निकल सकते हैं स्कीम को 5 साल के लिए चलाए जा सकता है यानी की स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की है । लेकिन 5 साल बाद नहीं ब्याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम सिंगल स्कीम में सिंगल अकाउंट (single account) के जरिए अधिकतम ₹9 लख रुपए तक जमा करके लाभ कमाए जा सकता है ।जबकि जॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम जमा करने की जो लिमिट है वह 15 लख रुपए है ।अकाउंट खोलने के लिए कम से कम हजार पर निवेश (investment ) करना जरूरी है ।इसके बाद हजार रुपए के मल्टीपल में आप पैसा जमा कर सकते हैं जॉइंट अकाउंट में हर होल्डर का निवेश में बराबर हिस्सा होता है इस योजना में कोई कोई व्यक्ति अपने नाम से सिंगल अकाउंट (single account) भी शुरू कर सकता है ।जबकि दो या दो से अधिक लोग मिलकर भी जॉइंट खाता खोल सकते हैं । सिंगल खाते कि अगर बात करें तो इसके डिपॉजिट से डिपाजिट किया अधिकतम सीमा 9 लाख रुपये जबकि जॉइंट खाते की अधिकतम सीमा 15 लाख  रुपए है।

 पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम के बारे में अगर बात करें तो यह सरकार द्वारा समर्थित सेविंग्स में यहां गारंटी रिटर्न (guranted return) मिलता है। पोस्ट ऑफिस की योजना के चलते यहां 100 फीस दी सुरक्षित योजना इसमें सिंगल अकाउंट के साथ आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर भी अकाउंट खोल सकते हैं। इस अकाउंट में डिपॉजिट की डेट  से लेकर 1 साल खत्म होने से पहले कोई जमा राशि नहीं निकल जा सकती अगर अकाउंट शुरू करने की तारीख 1 साल के बाद और 3 साल से पहले स्कीम (scheme ) बंद करते हो तो जो मूलधन होगा उसे पर दो फीसदी के बराबर कटौती हो जाएगी और शेष राशि का भुगतान आपको कर दिया जाएगा।

अगर स्कीम उसको शुरू करने की तारीख 3 साल के बाद और 5 साल से पहले इसके मन करते हैं तो मूलधन से एक फीसदी के बराबर की कटौती की जाएगी और बच्चे बाकी बचा हुआ अमाउंट आपको दिया जाएगाl  पोस्ट ऑफिस की जिस ब्रांच में अकाउंट है उसमें पासबुक (passbook) के साथ निर्धारित आवेदन पत्र जमा करके खाता समय से पहले भी बंद किया जा सकता है इस तरह से आप इसकी में पैसा जमा करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

विज्ञापन