Post Office MIS Scheme Details || पोस्ट ऑफिस की इस  स्कीम में हर महीने होगी 5,550 रुपये की इनकम, जाने कैसे

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Post Office MIS Scheme Details || देश की बैंकिंग (banking sector) सेक्टर के बाद, बड़े वितीय संस्थानों (financial institutions) में शुमार पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की कई ऐसी योजनाएं हैं जो लोगों को एकमुश्त ( one time) रिटर्न दे रही हैं । इन स्कीम का लाभ आप भी आसानी से उठा सकते हैं। इस पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) है, जिसमें आपको पहले थोड़ा काम करना होगा । जिसके बदले में आपको आसानी से बड़ा फायदा मिलेगा। इसमें निवेश करने वाले निवेशक की हर महीने अच्छी कमाई होगी। इस स्कीम की सबसे खास बात यह है कि आप इसमे सिंगल (single ) और ज्वाइंट अकाउंट (join account) खोल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस स्कीम में आपके लिए हर महीने एक तय रकम दी जाती है। सेविंग (saving ) के लिहाज़ से आजकल लोग पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम (small saving scheme) को बहुत पसंद करते हैं।जब भी निवेश की बात होती है तो लोग सबसे ज्यादा भरोसा पोस्ट ऑफिस पर करते हैं, क्योंकि पोस्ट ऑफिस में पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है। पोस्ट ऑफिस की इस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में  आपको हर महीने 5550 रुपये की पेंशन का लाभ मिल जाता है।

( Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत निवेश करने वाले खाताधारकों (account holders) के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम निवेश की सीमा 4.5 लाख रुपये से बढ़ा दी है । पहले व्यक्तिगत खाताधारकों के लिए निवेश की सीमा 4.5 लाख रुपये निर्धारित की गई थी जिसे अब बढ़ाकर 9 लाख (nine lakh) रुपये कर दिया गया है। जॉइंट खाते की अधिकतम सीमा पहले के 9 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख (fifteen lakh) रुपये कर दी गई है। इसमें निवेश की सीमा में यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की इस स्कीम में एक बार निवेश करने के बाद आप हर महीने आमदनी प्रात्प कर सकते है।

Post Office Monthly Income Scheme में ऐसे होगी हर महीने कमाई

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में अगर आप 5 साल के लिए 9 लाख रुपये की राशि  का निवेश (invest ) करता है तो निवेश की गई राशि पर हर साल 7.40 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस प्रकार उसका कुल ब्याज 5,550 रुपये महीना होगा। इस पैसे को बाद में किसी भी पोस्ट ऑफिस (Post office) के जरिए आसानी से बाहर निकाला जा सकता है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) स्कीम में निवेश करने वालों की जानकारी के लिए बता दें कि पॉलिसी की समयावधि के बीच में पैसा निकालने पर निवेश की गई रकम 2 फीसदी काटकर वापस मिल जाती है।

विज्ञापन