MIS Scheme || पोस्ट ऑफिस ने चालू की जबदस्त स्कीम, हर महीने कमा सकते 9250 रु की गारंटीड इनकम, ऐसे खुलवाएं खाता

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली:  MIS Scheme || निवेश (investment ) के मामले में हर कोई पीछे नहीं रहता, लेकिन कोई कोई होते हैं जो पीछे रह जाते हैं लेकिन जो निवेश करत हैं वह अवश्य यह सोचते हैं कि कौन सा निवेश कहां किया जाए और कैसे किया जाए। कहां निवेश किया इसके बारे में सोचना  जरूरी है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस (post office) में एक बढ़िया स्कीम निकाली है।

जिसका नाम पोस्ट ऑफिस मासिक आय स्कीम [POMIS] यह स्कीम बेहद ही अच्छी (fine) स्कीम मानी जा रही, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की जानी मानी स्कीम के बारे में। इस स्कीम में आप 5 साल के लिए निवेश (investment ) करें और हर महीने जबदस्त ब्याज पाते रहिए, आइए आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 7.4 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। इस योजना (scheme ) में आप कम से कम 1000 रुपए से निवेश करना शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत अगर आप अकेले खाता खोलते (account open) हैं, तो इसमें आप 9 लाख रुपए तक का निवेश भी कर सकते हैं, वहीं जॉइन्ट खाता खोलते हैं, तो आप 15 लाख रुपए तक का निवेश बिना किसी चिंता के कर सकते हैं।

सबसे अच्छी स्कीमों में से यह है जबरदस्त

अभी तक कि जो भी पोस्ट ऑफिस में स्कीमें है (post  office Schemes) उनमें से यह पोस्ट ऑफिस की सबसे जबरदस्त अच्छी स्कीमों में से एक है। यह स्कीम आपको कम समय में जबदस्त आय ( income) प्राप्त करवाएगी। हर व्यक्ति यह सोचता है कि उसकी कमाई का पैसा वो किसी अच्छी जगह पर निवेश कर सके ताकि उसे अच्छा लाभ मिले सके। भले ही उसकी निवेश की गई रकम का उसको कम ब्याज मिले, लेकिन हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी रकम सुरक्षित (safe ) रहे और उसे जरूरत पड़ने पर काम आ सके। इन सब बातों को देखते हुए पोस्ट ऑफिस ने इस खास स्कीम को चलाया है। इस स्कीम में  रकम को सुरक्षित रखा जा सकता है और बैंकों के मुकाबले ब्याज (interest) भी ज्यादा मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम की खास बातें

इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति अपना अकेले खाता (single account) खोल सकता है। इस स्कीम में दो से तीन लोग मिलकर जॉइन्ट खाता (joint account) भी खोल सकते हैं। अगर आप इस स्कीम का फायदा अपने बच्चों को भी दिलवाना चाहते हैं, तो उस बच्चे के माता पिता अपने बच्चे के नाम पर भी खाता खुलवा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 साल की उम्र से बड़े भी [POMIS] स्कीम में अपना खाता खुलवा सकते हैं और लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप इस स्कीम में दो से तीन लोग (three people) मिलकर जॉइन्ट खोलते हैं तो सारे खाताधारकों को बराबर पैसा डिवाइड (divide) किया जाता है। अगर हम इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज की बात करें तो आपको हर महीने (every month) ब्याज दिया जाता है। आजकल यह ब्याज आपको 7.4 प्रतिशत के हिसाब से मिल रहा है।यह ब्याज आपके पोस्ट ऑफिस खाते में खुदबखुद जमा हो जाता है।

इस स्कीम की खास बात यह है कि अगर हमे किसी समय पैसों की जरूरत (need) पड़ जाती है, तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में प्री मैच्योर विडरोल (withdrawal ) का ऑप्शन भी उपलब्ध है। वैसे तो यह स्कीम 5 साल की है लेकिन आप इसके शुरुआती और पहले साल में किसी भी रकम को नहीं निकाल सकते हैं, आप एक साल बाद और तीन साल से पहले आप खाता बंद करवा सकते हैं। इसके लिए कुछ शर्तें लागू होंगी जिनका आपको पालन करना होगा, आपके प्रिंसिपल अमाउन्ट (principal) की 2 प्रतिशत की रकम इसमें स्व काट ली जाएगी बाकी की बची हुई रकम आपको वापस कर दी जाएगी।

अगर आप तीन साल बाद और पांच साल पहले अपने इस खाते को बंद (account close) करवाना चाहते हैं, तो इस स्थिति में मूल राशि की 1 प्रतिशत की रकम काट (deduct) ली जाएगी ,बाकी की बची हुई रकम ब्याज के साथ आपको वापिस कर दी जाएगी। इस खाते का मैच्योरिटी (maturity)समय है 5 साल है। अगर खाता खोलने वाले कि खाता खोलने (account open) के बाद उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा और जितनी भी रकम उस समय तक जमा हो चुकी होगी वो सब उसके नॉमिनी (nominee )को ब्याज के साथ पूरी रकम दी जाएगी।

विज्ञापन