पांगी: पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बरामद किया 31 वर्षीय मोहिन्द्र का शव, भूस्खलन की चपेट में आया टिप्पर

पांगी: कुल्लू से बजरी लेकर पांगी की ओर आ रहे पांगी के एक टिप्पर चालक के शव को पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के द्वारा बरामद किया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  बीते दिन लाहुल  घाटी और पांगी को जोड़ने वाले बीआरओ मार्ग पर राहूली नामक स्थान पर भारी भूस्खलन के चलते एक टिप्पर मलबे की चपेट में आ गया था। इस हादसे में 31 वर्षीय मोहिन्द्र पुत्र धर्म सिंह निवासी सेरी पंचायत करयूनी की मौत हो गई है।

WhatsApp Group Join Now

उधर पुलिस ने देरशाम के रेस्कयू ऑपरेशन चलाया  लेकिन लगातार हो रहे भूसखलन के कारण सफलता नहीं मिली हुई है। लेकिन मंगलवार सुबह से फिर पुलिस चौकी तिंदी की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालया जिसके बाद चालक का शव बरामद किया गया है। उधर पुलिस थाना प्रभारी उदयपुर मुकुल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

×